मतगणना को लेकर एसएसपी ने सुरक्षा व यातायात व्यवस्था की कराई रिहर्सल-

खबर शेयर करें


अल्मोड़ा 09 मार्च। विधानसभा चुनाव की मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा मतगणना स्थल व नगर की यातायात व्यवस्था एवं अन्य प्वाइन्टों पर लगाई गयी सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटियों की रिहर्सल करवाई गयी। इस दौरान एसएसपी द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप देने के बाद मतगणना हेतु की गई व्यवस्था का बारिकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारी व कर्मचारी को अपने अपने ड्यूटी स्थल पर मौजूद रहने के निर्देश दिए।

ड्यूटी प्वाइंटों, बैरियरों, बैरिकेटिंग व अन्य स्थलों का एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा स्वयं निरीक्षण कर प्रत्येक सम्बन्धित को उनकी जिम्मेदारी से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षक यातायात को जाम की स्थिति न बने इसके लिए आवश्यक निर्देश दिये गये तथा प्रत्येक 05 मिनट में सम्बन्धित हेतु शटल सेवा के निर्देश दिये गये। एन्ट्री गेट पर मतगणना स्थल पर जाने वालों का विवरण अंकित किये जाने एवं प्रत्येक की चैकिंग फिस्किंग किये जाने के निर्देश दिये गये। निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की स्थिति भी देखी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी राजन सिंह रौतेला, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन ओशीन जोशी, प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार, चुनाव सैल प्रभारी संजय पाठक, निरीक्षक अभिसूचना कमल कुमार पाठक मौजूद रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हाईकोर्ट ने पूछा...शासनादेश व लिंगदोह कमेटी की सिफारिसों में अंतर बताए सरकार -विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कलेंडर निर्धारित करने की पावर राज्य सरकार को नहीं
Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119