15 जनवरी को पूर्व सैनिक संगठन मनाएगा आर्मी डे, तैयारियों को लेकर हुई चर्चा

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। पूर्व सैनिक संगठन भिकियासैंण द्वारा आगामी -15 जनवरी को अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कालेज भिकियासैण में होने वाले आर्मी डे को भव्य रूप देने के लिये आज बुधवार को पूर्व पैरामिलिट्री कल्याण संगठन भिकियासैंण द्वारा 10 बजे अटल उत्कृट राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण मैं बैठक आयोजित की गयी, जिसमें पूर्व पैरामिलिट्री कल्याण संगठन के ब्लाक अध्यक्ष भुपाल सिंह बिष्ट ने सभी तहसीलों से पहुँचे,पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं से अनुरोध किया है कि वे आर्मी डे पर उक्त तिथि को अपनी भागीदारी अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर सुनिश्चित करें, जिससे 15 जनवरी को होने वाले आर्मी डे को सहयोग कर आकर्षक भव्य रुप में मनाया जा सके।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी से जागेश्वर जा रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त दंपत्ति घायल

बैठक में जिला उपाध्यक्ष पैरामिलीट्री टीडी शर्मा ने कहा कि हमें सभी एक जुट होकरृ काम करना है, संगठन की हितों की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है, सांथ ही संगठन के हितों पर उन्होंने कहा कि हर राज्य मे हमार कल्याण बोर्ड होगा, तभी संगठन को मजबूती मिलेगी। बैठक को खीम सिंह रावत, बालम नाथ, आनन्द कडा़कोटी आदि ने सम्बोधित किया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष भूपाल सिंह बिष्ट, पूर्व सैनिक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष आनन्द कडा़कोटी,खीम सिंह रावत, बालम नाथ, बंशीनाथ, लक्ष्मण सिंह, मोहन सिंह, प्रताप सिंह, राम सिंह रौतेला, नारायण सिंह, हरी शंकर, बालम सिंह, महेन्द्र सिंह,जीत सिंह, पार्वती देवी, राधा देवी, रमा देवी आदि थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119