थाना दिवस पर दन्या पुलिस ने सुनी जनसमस्याएं, दी साइबर सुरक्षा की जानकारी


जागेश्वर । थाना दन्या में रविवार को थाना दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में सीएलजी सदस्य, वार्ड सदस्य, वरिष्ठ नागरिक, पुलिस पेंशनर और स्थानीय गणमान्य लोग शामिल हुए।
थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने उपस्थित जनों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व पर जनसुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है।
थाना दिवस में लोगों को साइबर अपराधों और डिजिटल अरेस्ट जैसे मामलों से सतर्क रहने की जानकारी दी गई। पुलिस ने कहा कि ऐसे अपराधों से बचाव के लिए सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है।
लोगों से बिना सत्यापन के किरायेदार या मजदूर न रखने की अपील की गई। दीपावली के मद्देनज़र यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के भी निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम में नवीन कानूनों के साथ हेल्पलाइन नंबर—डायल 112, महिला हेल्पलाइन 1090, साइबर हेल्पलाइन 1930 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098— की जानकारी साझा की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com