अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के आठवें दिन विद्युत एवं कारखाना की टीमों ने जीते मैच
बरेली 25 फरवरी, 2023ः पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ, इज्जतनगर के तत्वावधान में 18 से 26 फरवरी, 2023 तक रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोड संख्या 4, इज्जतनगर में आयोजित की जा रही ’’अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता-2023’’ के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो मैच खेले गये। पहला मैच विद्युत विभाग व कार्मिक विभाग के मध्य खेला गया। जिसमें विद्युत विभाग टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 243 रनों का विशाल लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम के सामने रखा। जिसमें वरुण ने 69 एवं कृष्ण मोहन व शिखर दयाल ने 42-42 रनों का योगदान दिया। कार्मिक विभाग की ओर से रामपाल ने 2 विकेट एवं रवि, विवेक व मधुसूदन ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कार्मिक विभाग की टीम 20 ओवर में 171 रनों पर ही सिमट गई। जिसमें उदय ने सर्वाधिक 73 रनो का योगदान दिया। यह मैच विद्युत विभाग की टीम ने 72 रनो से जीत लिया। विद्युत विभाग की टीम ओर से महेश कुमार ने 2 व रोहिताश मीना ने 1 विकेट लिए।
दूसरा मैच कारखाना व लोको शेड की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें कारखाना की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरो में 5 विकेट की नुकसान पर 200 रनो का विशाल लक्ष्य रखा। जिसमें मोहन सिंह ने 82 व नवीन रावत ने 43 रनो का योगदान दिया। लोको शेड टीम की ओर से रामकुमार प्रजापति व रीषभ वर्मा ने 2-2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोको शेड की टीम के सुमित सिंह ने 68 व प्रदीप कुमार के 9 रनो की मदद से 20 ओवर में 138 रन पर ही सिमट गई। जिससे कारखाना की टीम ने लोको शेड टीम को 62 रनो से पराजित किया। कारखाना टीम की ओर से रोहित कुमार ने 3 व अरविन्द वर्मा ने 2 विकेट लिए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com