एक देश एक चुनाव: युवा संसद में उठा मुद्दा -विकसित भारत को लेकर युवाओं ने साझा किए विचार

खबर शेयर करें

नोडल जनपद स्तरीय विकसित भारत युवा संसद में बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के युवा हुए शामिल

एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने युवा संसद का किया शुभारंभ, विकसित भारत में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

विकसित भारत युवा संसद में बोले युवा, “वन नेशन वन इलेक्शन से नव भारत के निर्माण को मिलेगी गति”

गौतमबुद्धनगर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत नेहरू युवा केन्द्र (माय भारत) गौतमबुद्धनगर द्वारा द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के ऑडिटोरियम में “विकसित भारत युवा संसद” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस आयोजन में गौतमबुद्धनगर, बागपत और गाजियाबाद जनपदों से चयनित होकर आए युवा वक्ताओं ने “वन नेशन, वन इलेक्शन” विषय पर अपने विचार साझा किए। युवाओं ने देश के लोकतांत्रिक सुधार और भविष्य को लेकर सारगर्भित एवं रचनात्मक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।

एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश को विकसित बनाने में युवाओं की भागीदारी अहम है। उन्होंने कहा, “यदि हमें विकसित भारत का सपना साकार करना है, तो हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करना होगा और राष्ट्रहित में एकजुट होकर कार्य करना होगा।” उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “वन नेशन, वन इलेक्शन” प्रणाली से चुनावी खर्च और समय की बचत होगी, जिससे विकास कार्यों को अधिक गति मिलेगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सिलिंडर फटने से घर में लगी आग, हादसे में एक बच्चा झुलसा-कमरे में रखे थे नौ सिलिंडर

कार्यक्रम में युवाओं ने विषय पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। बागपत से प्रतिभागी शिवम ने बताया कि देशभर में विभिन्न समय पर चुनावों के स्थान पर वन नेशन वन इलेक्शन प्रणाली को लागू करना आज के समय की आवश्यकता है। यदि यह प्रणाली लागू होगी तो इससे बचने वाले संसाधनों को युवाओं के कौशल विकास, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में प्रयोग में लाया जा सकेगा जो विकसित भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। बागपत के ईनाम उल हसन ने कहा, “मार्ग में बाधाएं चाहे अनेक हों, जब देश एक है तो चुनाव भी एक हो।” गौतमबुद्धनगर के अभिनव, अर्जुन प्रताप, अवनी मिश्रा और आशी पांडेय ने वन नेशन, वन इलेक्शन के संभावित लाभ और चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और देश आर्थिक रूप से मजबूत होगा। गाजियाबाद के विशाल सिरोही, रेशु और सृष्टि पांडेय ने कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव प्रणाली” से देश को विकास की अपूर्व गति मिलेगी क्योंकि चुनावी प्रक्रिया पर होने वाला अनावश्यक खर्च और समय बचाया जा सकेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आरटीआई कार्यकर्ता ने सूचना के अधिकार के दम पर हासिल की सरकारी नौकरी- सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को तीन माह में नियुक्ति देने के दिए आदेश

कार्यक्रम में प्रिंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी की डायरेक्टर डॉ सपना आर्या, शिक्षाविद डॉ. सत्यवीर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर पंकज सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीपक राय और सामाजिक कार्यकर्ता परमानंद कौशिक निर्णायक मंडल में शामिल रहे। उन्होंने युवाओं के विचारों की सराहना करते हुए कहा कि “युवा संसद जैसे मंच लोकतंत्र को मजबूत करने और युवाओं को नीति-निर्माण की दिशा में सशक्त भूमिका निभाने का अवसर प्रदान करते हैं।” संस्थान की निदेशक डॉ. अर्पिता गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता भारद्वाज ने युवाओं को मार्गदर्शन दिया और उन्हें विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया। प्रदेश के सर्वोच्च युवा पुरस्कार, विवेकानंद यूथ अवार्ड से पुरस्कृत सामाजिक कार्यकर्ता अमन कुमार ने भी युवाओं से सार्थक संवाद किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दलित जोड़े को शादी हेतु मंदिर में प्रवेश नहीं देने पर पुजारी पर केस

नेहरू युवा केन्द्र गौतमबुद्ध नगर की जिला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में 150 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे जिनमें से 10 युवा चयनित होकर लखनऊ में राज्य स्तरीय युवा संसद में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। शुक्रवार को 80 प्रतिभागी ने वक्तव्य दिया जबकि शनिवार को 70 प्रतिभागी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि “माय भारत पोर्टल” पर वीडियो अपलोड कर चयनित हुए युवा इस मंच के माध्यम से अपने विचारों को नीति-निर्माण में शामिल करवा रहे हैं, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने का महत्वपूर्ण कदम है।

विकसित भारत युवा संसद न केवल युवाओं को राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर सोचने का अवसर प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें भविष्य के नेतृत्व के लिए तैयार करने में भी सहायक सिद्ध हो रही है। कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को द्रोणाचार्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा संचालित विभिन्न कोर्सेज की भी जानकारी दी गई, जिससे उन्हें शिक्षा और कौशल विकास के नए अवसरों की जानकारी मिली।

Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119