राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन

खबर शेयर करें

शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत ‘उठें समाज के लिए उठें उठें……से किया गया

अल्मोड़ा।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार,मानिला (अल्मोड़ा) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. गोरख नाथ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत ‘उठें समाज के लिए उठें उठें……’से किया गया।शिविर में स्वयंसेवियों द्वारा स्वच्छता के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए महाविद्यालय के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र देवखत्ता में अवस्थित शिव मंदिर के आस-पास उत्साहपूर्वक स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया गया । इस मुहिम में स्वयंसेवियों के साथ स्थानीय निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस प्रकार स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्रों को चिन्हित कर, उनमें स्वच्छता अभियान चलाकर स्थानीय निवासियों को अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने हेतु जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया।

स्वयंसेवी खुशबू द्वारा “पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं, कूड़ा- kachr इधर उधर न फैलाएं।।” स्लोगन को आधार बनाकर जनसामान्य को अपने आस पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने का संदेश देते हुए कूड़े को डस्टबिन में डालने हेतु प्रेरित किया गया।साथ ही स्वयंसेवियों द्वारा स्वच्छता संबंधी पोस्टर,निबंध,स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं में सोल्लास प्रतिभाग किया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. गार्गी लोहनी ने स्वयंसेवियों को स्वच्छता अभियान के महत्व व उद्देश्य’ पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए स्वच्छता हेतु प्रेरित किया।स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय की छात्रा स्वयंसेवियों भावना,खुशबू,कल्पना,मीनाक्षी, कोमल,शिवानी,यशोदा आदि ने अपना सराहनीय योगदान दिया।कार्यक्रम के सफल संपादन में डॉ. संतोष पंसारी;विभाग प्रभारी(राजनीति विज्ञान)का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम में डॉ.संजय कुमार, डॉ.संतोष पंसारी, डॉ.रेखा, डॉ.शिल्पी अग्रवाल, डॉ. रविन्द्र मिश्र, डॉ. अर्जुन कुमार आदि प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पति के उत्पीड़न से परेशान महिला ने जीजा पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज                       
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119