कोटमन्या पांखू मोटर मार्ग में लोहाथल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत, दो घायल

Ad
खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। बुधवार दोपहर 2बजे लगभग कोटमन्या पांखू मोटर मार्ग में लोहाथल के पास कोटमन्या से पांखू जा रही कार सडक से 100 फीट नीचे गिरकर पेड़ से रूक गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चालक सहित दो लोग घायल हो गये।

कोटमन्या से पांखू को जा रही अल्टो कार यूके 05टीए-4390 लोहाथल के पास अचानक सड़क से 100 फीट नीचे गिर गई, जिसमें सवार गोकुल पाठक पुत्र मथुरा दत्त पाठक उम्र 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। और कार चालक हरीश राम पुत्र खीम राम उम्र 40 निवासी पांखू सेरा और मनीषा पुत्री बहादुर राम उम्र 24 निवासी नागिलागांव गंभीर रूप से घायल हो गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दोपहर में युवती को अगवा कर ले गया और रात में डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर छोड़ गया आरोपी

सूचना मिलते ही बेरीनाग से थानाध्यक्ष महेश जोशी और हाईवे पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीण और पुलिस कर्मियों ने घायलों को सड़क तक पहुंचाया। 108के माध्यम से घायलों को सीएचसी बेरीनाग पहुंचाया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि घायल खतरे से बाहर है, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण रिफर किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक शंकर रावत ने मृतक का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम सीएचसी बेरीनाग में किया जा रहा है। बताया जा रहा है मृतक किसी प्राइवेट कंपनी के गार्ड की नौकरी करता था।  मृतक का परिवार वर्तमान में हल्द्वानी में रहता है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119