ज्यादा पैसा कमाने का झांसा देकर युवक से एक लाख 37 हजार रुपये ठगे

देहरादून। साइबर ठगों ने घर बैठे ऑनलाइन निवेश कर कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का झांसा देकर सहसपुर के एक युवक से एक लाख 37 हजार रुपये ठग लिए। युवक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
सहसुपर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रजत कुमार पुत्र राजपाल निवासी मेहदीपुर बद्रीपुर ने तहरीर दी है। रजत ने बताया कि टेलीग्राम पर उसे एक युवती का मैसेज आया। जिसने उसे कम समय में ऑनलाइन माध्यम से ज्यादा पैसा कमाने का झांसा दिया। युवती ने बताया कि उसे तीस टास्क पूरे करने होंगे। इसके बाद खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे। उसने टास्क पर 10,100 रुपये निवेश करने कहा। टास्क पूरे होने पर उसके खाते में 15,217 भेज दिए, जिससे वह लाचच में आ गया।
अगले दिन उसने अन्य टास्क में 40,000 निवेश किए। युवती ने बताया कि इससे वह 60 से 80 हजार रुपये कमा सकता है। जब उसके टास्क पूरे होने वाले थे तो उसे एक ऑफर मिला कि टास्क में 97,099 रुपये का घाटे में दिखाया गया। उसे बोला गया कि इतने पैसे उनके खोत में डालो तभी पैसे निकल पाएंगे। पीड़ित के मुताबिक, इसके बाद उसने दो लोगों के जितेंद्र और संजय के खाते में 1,37099 रुपये डाले, लेकिन इसके बाद वह उससे और पैसे डालने के लिए दबाब बनाते रहे। जिसके बाद उसे समझ आया कि उसके साथ ठगी हो रखी है। कोतवाल ने बताया कि साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com