रुपए दोगुना करने का झांसा देकर अपने बुजुर्ग रिश्तेदार से ही ठग लिए दस लाख, मुकदमा दर्ज
रामनगर। एक 85 वर्षीय बुजुर्ग को उनके ही रिश्तेदार ने रूपए दुगुना करने का झांसा देकर दस लाख रुपये की ठगी का शिकार बना दिया,अब पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामनगर के कोटद्वार रोड स्थित विपिन विहार निवासी गिरीश चन्द्र नैलवाल ने जिलाधिकारी को प्रेषित शिकायत में बताया कि उनके रिश्तेदार रमेश चन्द्र पपनै पुत्र प्रेम बल्लभ पपनै, निवासी ग्राम कानियाँ ने वर्ष 2014 में पांच वर्ष में रुपये दुगुने और दस वर्षों में चौगुना करने का लालच देकर उनसे दस लाख रुपये ले लिए थे,रमेश ने विश्वास दिलाया था कि यदि रुपये डूबे तो वह अपनी संपत्ति बेचकर भी पैसे वापस करेगा, गिरीश नैलवाल ने रिश्ते व भरोसे के चलते अपनी दो बैंक एफडी तुड़वाकर दस लाख की नकद धनराशि अपनी पत्नी की उपस्थिति में रमेश को उनके घर पर दे दी थी.
दस वर्ष बीत जाने के बाद जब पीड़ित ने रुपये लौटाने की मांग की तो रमेश ने पीएसीएल कंपनी के ढाई-ढाई लाख के चार बांड थमा दिए और जल्द ही रुपये लौटाने का आश्वासन दिया,लेकिन इसके बाद न तो रकम लौटाई गई और न ही रमेश ने किसी तरह का संपर्क रखा.
गिरीश नैलवाल ने बताया कि यह धनराशि उन्होंने अपनी व अपनी 80 वर्षीय पत्नी की वृद्धावस्था और बीमारी के खर्चों के लिए बचाकर रखी थी,आर्थिक तंगी और अस्वस्थता के कारण उन्होंने बीते वर्ष नवंबर में एसडीएम रामनगर को भी शिकायत पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई.
अब उन्होंने कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी रमेश चन्द्र पपनै के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी भीमताल में आयोजित हुआ सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम
राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन को सांसद अजय भट्ट ने दी शुभकामनाएं
मोटाहल्दू की हर्षिता कविदयाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित