सवा लाख की चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

खबर शेयर करें

बागेश्वर। एस0ओ0जी0 बागेश्वर की टीम ने अवैध मादक पदार्थों/नकली खाद्य पदार्थो/नकली विस्फोटक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम के लिए जिले में अभियान चलाया। देर शाम को चैकिंग अभियान के दौरान 1.264 किलो अवैध चरस के साथ किया एक अभियुक्त गिरफ्तार किया। बरामद चरस की बाजार में लगभग सवा लाख कीमत बताई जा रही है।

  पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव द्वारा आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने, नकली खाद्य पदार्थो / विस्फोटक पदार्थो / युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
    जिसके तहत पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कंडारी बागेश्वर के पर्यवेक्षण में सोमवार को एस0ओ0जी0 बागेश्वर द्वारा कोतवाली बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत शान्ति-व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों/ नकली खाद्य / विस्फोटक पदार्थो के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया।
   इस दौरान प्रभारी एस0ओ0जी0 कुंदन सिंह रौतेला के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रहलाद सिंह उर्फ पप्पू पुत्र मुन्ना लाल निवासी बिहारीपुर थाना सिविल लाइन बरेली, उम्र 40 वर्ष के पास से 1.264 किलो चरस बरामद की। अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली में एन डी पी एस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उ0नि0 कुन्दन सिंह रौतेला प्रभारी एस0ओ0जी0, रमेश सिंह एस0ओ0जी0, राजेश भट्ट एस0ओ0जी0, बसंत पन्त एस0ओ0जी0,  राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  65 साल के बुजुर्ग दरिंदे ने दो साल की बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119