302 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, धौलछीना पुलिस की कार्रवाई

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा निरोधक अभियान के तहत धौलछीना पुलिस ने 302 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जिले में नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष धौलछीना सुनील सिंह बिष्ट की अगुवाई में पुलिस टीम बाड़ेछीना पुलिस जनसहायता केंद्र के पास वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चेक बाउंस मामले में महिला को तीन माह का कारावास, 8.5 लाख रुपये जुर्माना

चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से 302 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। मौके पर ही उसे गिरफ्तार किया गया और थाना धौलछीना लाया गया, जहां एफआईआर संख्या 28/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  इंजीनियरिंग कॉलेज से संचालित 90 करोड़ का साइबर घोटाला उजागर, 7 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी की पहचान हरीश राम (उम्र 50 वर्ष), पुत्र लछम राम, निवासी मनीआगर, धौलछीना, जनपद अल्मोड़ा के रूप में हुई है। बरामद चरस की कीमत लगभग ₹60,000 आंकी गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बरेली रोड हाईवे पर मिला अज्ञात युवक का शव -पुलिस शिनाख्त में जुटी

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गोकुल प्रसाद टम्टा, हेड कांस्टेबल गोपाल गिरी व कांस्टेबल राजेंद्र गोस्वामी शामिल रहे।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119