एक लाख से अधिक की चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार-

खबर शेयर करें

चैकिंग के दौरान एसओजी व लमगड़ा पुलिस की कार्यवाही-

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा। डॉ० मंजूनाथ टीसी एसएसपी अल्मोड़ा ने नशे की तस्करी करने वालों के विरूद्व सख्त कदम उठाते हुए यूथ अगेस्ट ड्रग्स अभियान एवम आगामी चुनाव के दृष्टिगत की जा रही लगातार की जा रही चैकिंग के अंतर्गत नशे के सौदागरों पर सर्तक दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी एसओजी एवम थाना प्रभारियों को दिये गये कड़े निर्देश के क्रम में दिनाॅक 14.01.2022 को सीओ ऑपरेशन अल्मोड़ा ओशीन जोशी के नेतृत्व में एस०ओ०जी० की सूचना पर एसओजी व लमगड़ा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए शहर फाटक तिराहे के पास दौराने चेकिंग में एक व्यक्ति के कब्जे से 1.031 किलोग्राम चरस बरामद की गई।चौकी प्रभारी जैती सुनील धानिक ने बताया कि पूछताछ पर विदित हुआ गांवों से चरस बनाकर ऊंचे दामों में बेचने के फिराक में था जिसे गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रोडवेज बस में पुलिसकर्मी की पत्नी के लाखों के गहने चोरी

बरामदगी में 1.031 किलोग्राम चरस बरामद हुई है जिसकी कीमत 103100 रुपये है।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान किशोरी लाल उम्र 51 वर्ष पुत्र देव राम निवासी ग्राम हरिनगर अक्सोडा पो० कसियालेख धारी जनपद नैनीताल के रूप में हुई है। पुलिस टीम में उ०नि० सुनील सिंह धानिक चौकी प्रभारी जैंती थाना लमगड़ा,कानि०मनोज कोहली चौकी जैंती थाना लमगड़ा,कानि० दीपक खनका एस ओ जी,कानि० संदीप सिंह एस ओ जी,कानि० दिनेश नगरकोटी एस ओ जी,कानि० राजेश भट्ट एस ओ जी शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119