पंचेश्वर क्षेत्र में भ-ूस्खलन की चपेट आने से एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल

खबर शेयर करें

चंपावत 26 अगस्त। लोहाघाट ब्लॉक के पंचेश्वर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिविल के पंथयूड़ा में मंगलवार सुबह अचानक भू-स्खलन से दो व्यक्ति चपेट में आ गये। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने युद्धस्तर पर सक्रियता दिखाते हुए तुरंत राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया। कुछ ही समय में एसडीआरएफ, चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, ग्राम विकास विभाग सहित अन्य विभागों की संयुक्त टीमें मौके पर पहुंच गईं। साथ ही एम्बुलेंस व आपातकालीन रेस्क्यू दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया।

घटना मंगलवार सुबह लगभग 11:30 बजे हुई। घटना में लक्ष्मण चन्द (18) पुत्र प्रकाश चन्द तथा हरीश चन्द (27) पुत्र नारायण चन्द, निवासी रावतगढ़, जनपद पिथौरागढ़ मलबे की चपेट में आ गए। एसडीआरएफ की तत्परता और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को मलवे से बाहर निकाला गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने स्वयं मौके पर मौजूद रहकर राहत कार्यों की अगुवाई की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेश चौहान के नेतृत्व में पहुंचे चिकित्सकीय दल ने तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण में लक्ष्मण चन्द को मृत घोषित किया गया, जबकि हरीश चन्द स्वस्थ थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एसएसपी नैनीताल ने जिले के कई निरीक्षक/उप निरीक्षक बदले देखें लिस्ट

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने किमतौली में हेलीकॉप्टर की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली थी, जिसे एम्स ऋषिकेश घायलों की उच्च स्वास्थ्य परीक्षण हेतु तैनात किया था। जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को चार लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई और पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक उनके गृह जनपद पिथौरागढ़ तक वाहन के माध्यम से सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सितारगंज सिडकुल मार्ग पर सड़क हादसे में दो घरों के बुझे चिराग

राहत एवं बचाव कार्य के दौरान उपजिलाधिकारी नीतू डांगर, पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, तहसीलदार जगदीश नेगी, खंड विकास अधिकारी कवीन्द्र सिंह रावत, अधिशासी अभियंता हितेश काण्डपाल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119