ऑनलाइन ठगों ने टास्क जॉब के नाम पर जाल में युवती को फंसाया

हल्द्वानी। नौकरी की तलाश कर रही बनभूलपुरा क्षेत्र की एक युवती को ऑनलाइन ठगों ने टास्क जॉब के नाम पर जाल में फंसा लिया। महज होटल-रेस्टोरेंट को 5 स्टार रेटिंग देने के बदले मोटी कमाई का झांसा देकर युवती से 2.08 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई। बनभूलपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर केस साइबर थाना हल्द्वानी को ट्रांसफर कर दिया है।
पीड़िता सना नाज़ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 16 अगस्त को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक लिंक आया। उसमें लिखा था कि होटल और रेस्टोरेंट को 5 स्टार रेटिंग देकर आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया, उन्हें टेलीग्राम के एक ग्रुप से जोड़ा गया। शुरुआत में टास्क पूरे करने पर 150 और 200 रुपये दिए गए जिससे युवती को भरोसा हो गया। इसके बाद टास्क बढ़ते गए और 1 लाख रुपये तक की धनराशि अलग-अलग चरणों में जमा कराई गई। हर बार कहा गया कि टास्क पूरा होते ही जमा की गई राशि लौटा दी जाएगी, लेकिन बाद में यह कहकर टाल दिया गया कि रकम फंस गई है और उसे निकालने के लिए और पैसे जमा करने होंगे।
युवती ने अब तक कुल 2,08,800 रुपये गंवा दिए थे और उनके पास अब कुछ भी नहीं बचा। इसके बावजूद ठग लगातार और पैसे मांगने के लिए मैसेज भेजते रहे। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com