समय पर एंबुलेंस न मिलने से युवक की मौत का आरोप, जांच के आदेश

रुद्रपुर। परिजनों ने समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से एक युवक की मौत होने का आरोप लगाया है। परिजनों ने एंबुलेंस चालकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मामले में एसीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं। दिनेशपुर के राधाकांतपुर निवासी सपन शील (38) पुत्र स्व कालीपद कई दिनों से बीमार चल रहा था। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे सपन को परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाए। यहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया।
परिजनों का कहना है कि फोन करने के बाद भी समय से एंबुलेंस नहीं आई। जब दूसरी खड़ी एंबुलेंस से चलने को कहा गया तो चालक ने जाने से इनकार कर दिया। तीसरी एंबुलेंस बुलाई गई, जिसे आने में दो घंटे लग गए। इतने में ही सपन ने दम तोड़ दिया। परिजनों के मुताबिक, सपन पिछले दो-तीन दिनों से बुखार से पीड़ित था। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां से हल्द्वानी रेफर करने के लिए कहा गया पर समय से एंबुलेंस के नहीं आने से सपन की मौत हो गई।
मृतक के दो छोटे बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। हालांकि, अभी तक परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है। मामला संज्ञान में आया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आती है, तो जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। -डॉ. हरेंद्र मालिक, एसीएमओ मरीज के फेफड़ों में पानी भरा हुआ था, हालत क्रिटिकल थी। संभव इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था। मरीज को ले जाने के लिए परिजनों और बाहर खड़ी एंबुलेंस के चालकों के बीच बात नहीं बन पाई। मरीज समय से हायर सेंटर नहीं पहुंच पाया। अगर जिला अस्पताल प्रशासन से एंबुलेंस के लिए परिजन संपर्क करते तो यह व्यवस्था बनाई जाती। -डॉ. आरके सिन्हा, पीएमएस
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com