मुंबई कोथिग 2023 में जैविक उत्पादों की धूम
दिनांक 24 मार्च से 2 अप्रैल तक 10 दिवसीय मुंबई कौशिग 2023 का आयोजन यशवंतराव चौहान मैदान सेक्टर 19A नेरुल नवी मुंबई में हुआ मेले में उत्तराखंड की संस्कृति खानपान एवं उत्तराखंड के जैविक उत्पादों की धूम रही मेले में कृषि विभाग जनपद नैनीताल के पी.के.वी.वाई जैविक के स्टॉल जिसको हिमालय कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड हल्द्वानी द्वारा संचालित किया गया।
कोथिग के इस स्टॉल में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा पहाड़ की जैविक गडेरी गेठी गहत राजमा मसूर भांग भगीरा जाखिया नींबू एवं भावर छेत्र से जैविक भट्ट सोयाबीन उड़द हल्दी धनिया गुड आदि की भारी मांग रही। मुंबई कौथिग 2023 मेले में उत्तराखंड की विभिन्न विभिन्न फिल्मी हस्तियों टीवी सीरियल के अनेकों कलाकारों उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल सहित अनेक मंत्रियों के साथ साथ जनपद नैनीताल से जैविक प्रशिक्षक अनिल पांडे किसान मोहन लोशाली, दीपा, किरन आदि ने प्रतिभाग किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com