नवीन प्रवेशित बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं हेतु ओरियंटेशन कार्यशाला अभिविन्यास दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन

खबर शेयर करें

शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में आज नवीन प्रवेशित बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं हेतु ओरियंटेशन कार्यशाला अभिविन्यास दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने नए छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय आपके सर्वांगीण विकास में अपनी भूमिका अदा करता है, जो छात्र अपने जीवन में अनुशासन का नियम पूर्वक पालन करते हैं। अपनी कक्षाओं में सदैव शत प्रतिशत उपस्थित रहते हैं। शिक्षकों के बताए हुए मार्ग का अनुशीलन करते हैं। निश्चित ही उनका जीवन उन्नति के शिखर को प्राप्त करता है l

आगे उन्होंने कहा महाविद्यालय की एकरुपता के लिए, विद्यार्थियों में समानता के लिए सभी को ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है l अनुशासन हीनता के लिए महाविद्यालय में कहीं कोई स्थान नहीं है l तेरह जुलाई से सभी कक्षाएं विधिवत संचालित हो रही हैं l जहां सभी विद्यार्थी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।प्रवेश समिति की संयोजक डॉ. ईप्सिता सिंह ने बताया की सभी छात्र छात्राओं को तीन विषय मेजर में, एक माइनर में तथा एक वोकेशनल और एक कौशल विकास पाठ्यक्रम का पढ़ना अनिवार्य होगा। कार्यक्रम संचालन प्रवेश समिति के सदस्य एवं समारोहक डॉ. भुवन मठपाल द्वारा किया गया l यहां सभी प्राध्यापकों ने अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर डॉ.दीपक, डॉ. तरूण कुमार आर्य, श्रीमती ममता पांडे, सुश्री गरीमा पांडेय, श्री दिनेश जोशी, श्री भास्कर पंत, डॉ. फरजाना अज़ीम, श्रीमती सपना, अनिल नाथ, मुकेश रावत, प्रेमा देवी, ललित मोहन, किरन, कविता, प्रतिभा, प्रेमा समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सीएचसी हल्दूचौड़ में चिकित्सा स्टाफ की नियुक्ति के संबंध में हाईकोर्ट ने सरकार से दो सप्ताह में मांगा जबाब
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119