गणित दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

अटल उत्कृष्ट श्री महाकाल इंटर कॉलेज गंगोलीहाट में महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 134 वी जयंती के अवसर पर गणित प्रदर्शनी एवं गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कुछ प्रतियोगिता मैं कक्षा 6: से 10 तक के विद्यार्थियों का विभिन्न ग्रुपों में चयन किया गया । विद्यालय के शिक्षक विद्या प्रसाद भट्ट ने बताया कि ग्रुपों का नाम भारतीय गणितज्ञ आर्यभट्ट ,ब्रह्मगुप्त ,महावीराचार्य ,भास्कराचार्य एवं रामानुजन के नाम पर रखा गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला सुरक्षा को लेकर डीएम वंदना सख्त -विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की

प्रतियोगिता 10 चक्रों में संपन्न कराई गई जिसमें छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में महावीराचार्य ने प्रथम, आर्यभट्ट ने द्वितीय तथा ब्रह्मगुप्त समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य डीपी पाठक द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के गणित शिक्षक विद्या प्रसाद भट्ट द्वारा किया गया इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं को रामानुजन के जीवन एवं कृतित्वो पर प्रकाश डालते हुए गणित दिवस का महत्व समझाया । उक्त अवसर पर अध्यापक हयात सिंह बिष्ट ,विनोद गंगोला ,मनोज पांडे ,नंदन सिंह महरा, बबीता उप्रेती ,ममता गोस्वामी, सुरेश चन्याल , गया प्रसाद पाठक सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119