एनएच 309 पर दर्दनाक हादसा -बोलेरो की भिड़ंत से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत

खबर शेयर करें

नेशनल हाईवे 309 पर सोमवार की सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया।रामनगर के ग्राम चिल्किया के समीप बाइक और बोलेरो वाहन की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई,युवक की पहचान काशीपुर निवासी राहुल ठाकुर के रूप में हुई है।

सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे के आसपास नेशनल हाईवे 309 पर ग्राम चिल्किया के समीप काशीपुर के आवास विकास कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय राहुल ठाकुर अपनी बाइक से रामनगर की ओर जा रहा था, इसी दौरान चिल्किया के पास अचानक सामने से आ रही बोलेरो कार और राहुल की बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।,टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और राहुल गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। राहगीरों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे आपातकालीन सेवा कर्मियों ने घायल को तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद राहुल को मृत घोषित कर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धौलाखेड़ा गोरापड़ाव से संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी लापता

कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि बोलेरो और बाइक को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है। वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की जांच चल रही है। मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119