बिंदुखत्ता में फॉल्ट ढूंढने के दौरान लाइन में करंट प्रवाहित, लाइनमैन की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

लालकुआं। विद्युत लाइन में फॉल्ट ढूंढने के दौरान लाइन में करंट प्रवाह होने से लाइनमैन की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार शाम लगभग छह बजे विद्युत आपूर्ति ठप्प होने पर बिंदुखत्ता क्षेत्र का लाइनमैन सुनील सिंह दानू हाटाग्राम क्षेत्र में फाल्ट ढूंढ रहा था, तभी अचानक विद्युत लाइन में करंट का प्रवाह हो जाने के चलते सुनील को करंट लगने के चलते वह विद्युत पोल से नीचे गिरकर बेहोश हो गया।

आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना लालकुआं विद्युत सब स्टेशन को दी तथा तुरंत ही उसे डा. सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास में किया ध्वजारोहण

28 वर्षीय सुनील बिंदुखत्ता क्षेत्र के तिवारीनगर चित्रकूट क्षेत्र का रहने वाला है। उसके दो बच्चे हैं। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता इंतजार अली का कहना है कि संभवत लाइन में बैक करंट आने के चलते यह घटना हुई है। वहीं एसडीओ संजय प्रसाद ने बताया कि सुनील ने लाइट जाने पर घटना की सूचना के बाद ब्रेकडाउन लिया था, इसी दौरान यह घटना घटित हो गई। उन्होंने घटना पर दु:ख जताया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119