बनबसा में दर्दनाक सड़क हादसा: टायर फटने से मैजिक पलटी, 15 लोग घायल -दो की हालत गंभीर

खबर शेयर करें

बनबसा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्लोरियस स्कूल के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। टायर फटने से यात्रियों से भरा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार 15 लोग घायल हो गए।

थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि टनकपुर से बनबसा की ओर सवारियां लेकर आ रही मैजिक संख्या यूके06 टीए-3322 का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में ‘माइंडफुल लीडरशिप’ पर प्रेरक सत्र का आयोजन

घटना में घायल चार लोगों को टनकपुर अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य घायलों का उपचार निजी अस्पताल बनबसा में चल रहा है।

घायलों में शामिल हैं —
मनोज शर्मा पुत्र स्व. प्रेम बहादुर निवासी पीलीभीत,
प्रीति शर्मा (30) पत्नी मनोज शर्मा,
एकता शर्मा पुत्री अजय शर्मा निवासी हनुमान मंदिर के पास खटीमा,
काव्या शर्मा (12) पुत्री मनोज शर्मा,
प्रियांश शर्मा (9) पुत्र मनोज शर्मा,
युवराज (9) पुत्र योगेश निवासी मनिहार गोठ टनकपुर,
विमला बिष्ट (38) पत्नी प्रदीप जग्गी निवासी बिंदुखत्ता लालकुआं,
अंबिका बिष्ट (35) पत्नी चंदन बिष्ट निवासी मनिहार गोठ टनकपुर,
प्रिंस (4) पुत्र चंदन सिंह बिष्ट,
रुही बिष्ट (10) पुत्री चंदन सिंह बिष्ट,
पाखी जग्गी पुत्री प्रदीप जग्गी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पत्नी से झगड़े के बाद पिता ने तीन माह के बेटे को खाई में फेंका, फिर खुद भी लगा दी छलांग -दोनों की मौत

डॉक्टरों के अनुसार, रुही बिष्ट और प्रिंस (भाई-बहन) की हालत गंभीर होने पर उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119