बिना दस्तावेज का पान मसाला पकड़ा -डेढ़ लाख का जुर्माना लगाया
हल्द्वानी। कर चोरी की सूचना पर राज्य कर विभाग की टीम ने शुक्रवार को एक ई-रिक्शा में बगैर दस्तावेज के ले जाए जा रहे पान मसाला पर डेढ़ लाख और सीमेंट के ट्रक स्वामी पर भी डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जबकि कई वाहनों संचालकों को कड़ी चेतावनी दी गई।
राज्य कर के सहायक आयुक्त राहुल कांत आर्य के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को रामपुर रोड पर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान एक ई-रिक्शा में ले जाए जा रहे सामान की टीम ने पड़ताल की तो इसमें बगैर दस्तावेज के ट्रांसपोर्ट नगर को तीन नग पान मसाला ले जाया जा रहा था। पूछताछ में ई-रिक्शा चालक ने बताया कि रामपुर रोड पर पान मसाला के एक कारोबारी के गोदाम से वह यह सामान लेकर ट्रांसपोर्ट नगर जा रहा था। वहीं टीम ने बेलबाबा मंदिर के पास एक एक ट्रक में बिना दस्तावेज के सीमेंट ले जाने पर डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया। राज्य कर के अधिकारियों ने बताया कि कर चोरी पकड़ने के लिए विभागीय टीम लगातार चेकिंग अभियान चला रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com