सांसद भट्ट ने आपदा राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए 1200 करोड़ देने पर पीएम का जताया आभार

हल्द्वानी। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उत्तराखंड आकर आपदा एवं बचाव संबंधित उच्च स्तरीय बैठक लेकर राज्य के लिए आपदा राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए 1200 करोड रुपए की तात्कालिक वित्तीय सहायता की घोषणा करने पर उनका आभार जताया है।
श्री भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उत्तराखंड से बेहद लगाव रखते हैं आज इस आपदा की विषम परिस्थिति में भी उनके द्वारा उत्तराखंड में आपदा से हुए नुकसान को लेकर गंभीरता से उच्च स्तरीय बैठक लेकर आपदा की स्थिति और संचालित किया जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों की जानकारी लेते हुए वित्तीय सहायता करना यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री जी को राज्य की बेहद चिंता है। उन्होंने न सिर्फ आपदा पीड़ितों से मुलाकात की बल्कि राज्य में राहत कार्य कर रहे SDRF और NDRF सहित पुलिस के अधिकारियों से संवाद किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की अध्यक्षता में देहरादून में आपदा राहत एवं बचाव कार्यों से संबंधित उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आई आपदा की स्थिति और संचालित किए गए राहत एवं पुनर्वास कार्यों की जानकारी साझा की।
बैठक के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश के लिए ₹1200 करोड़ की तात्कालिक वित्तीय सहायता की घोषणा की। इसके साथ ही केंद्रीय टीम द्वारा किए जा रहे नुकसान के विस्तृत आकलन के आधार पर अतिरिक्त सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने केंद्र सरकार की ओर से आपदा में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹2 लाख एवं घायलों को ₹50,000 की आर्थिक मदद की भी घोषणा की। साथ ही आपदा में अनाथ हुए बच्चों को PM CARES for Children योजना से व्यापक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए विशेष परियोजना चलाई जाएगी, वहीं सड़कों, विद्यालयों और अन्य ढांचागत पुनर्निर्माण के लिए भी केंद्र सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार आपदा प्रभावित प्रदेशवासियों के राहत, पुनर्वास और सुरक्षित भविष्य के लिए हर स्तर पर प्रतिबद्ध है
श्री भट्ट ने 1200 करोड़ की तात्कालिक वित्तीय सहायता की घोषणा करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी आभार जताया है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com