नन्दा देवी मेले के दृष्टिगत अल्मोड़ा नगर की यातायात व्यवस्था में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया आंशिक परिवर्तन

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
एलआरसाह रोड पर चौपहिया वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

अल्मोड़ा नंदा देवी मेले के दौरान आम जनमानस को यातायात सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मेले के दौरान अल्मोड़ा नगर की *एलआरसाह रोड पर एनटीडी से शिखर तिराहे तक यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है। नंदा देवी मेले को देखते हुए आगामी 01सितबर से नंदा देवी मेला समाप्ति तक नगर के एलआरसाह रोड पर यातायात व्यवस्था निम्नवत रहेगी-

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  काठगोदाम स्टेशन पर दंपती की लापरवाही, ट्रेन में छूटा पर्स लेकर चोर फरार


दन्या, पिथौरागढ से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहन धारानौला करबला होते हुए जाएंगे ।
बागेश्वर से अल्मोड़ा को आने वाले वाहन (टैक्सी /प्राइवेट) NTD से धारानौला – करबला होते हुए या NTD से लक्ष्मेश्वर पांडेखोला होते हुए जायेंगे। एलआरसाह रोड पर NTD से जेल रोड होते हुए शिखर की ओर जाने वाले सम्पूर्ण चौपहिया वाहन मेला समाप्ति तक प्रतिबन्धित रहेंगें। एलआरसाह रोड पर सम्पूर्ण दोपहिया वाहन शिखर से साई मन्दिर के बीच समय सायं 4:30 बजे से मेला समाप्ति तक प्रतिबन्धित रहेंगे ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़ी खबर -भूकंप के झटकों से डोली उत्तराखंड की धरती


जिन स्कूल वाहनों को पूर्व में एलआरसाह रोड आवागमन की अनुमति दी गई थी, वो वाहन स्कूल बन्द होने के समय वापसी में साई मंदिर से शिखर की ओर न आकर NTD की ओर जाएंगे।
धारानौला रोड , मॉल रोड व लोअर मॉल रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था पूर्व की भांति यथावत बनी रहेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119