रामनगर रोडवेज़ बस अड्डे पर बस के लिए यात्रियों की मारामारी, यात्री परेशान
एस आर चंद्रा
भिकियासैण (अल्मोडा़) रामनगर रोडवेज स्टेशन में दिल्ली सहित अन्य महानगरों को दीपावली के बाद वापस जा रहे प्रवासियों को बसों के लिये भारी फजीयत झेलनी पड़ी। यहां मंगलवार को करीब दो सौ सवारियां दोपहर 12 बजे से स्टेशन पर खड़े हैं, परन्तु उन्हें अपने गंतव्य तक जाने के लिए कोई बस नहीं मिल रही है इक्का दुक्का बसें जा भी रही हैं, तो सवारियों की संख्या अधिक होने के कारण उन्हें वापस करा दिया जा रहा है। उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता तुला सिंह तड़ियाल ने जब रोडवेज इंचार्ज काशी राम से बात की तो उनका कहना है हमारे पास स्टाफ नहीं है।
उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव से बात की तो उन्होंने जिलाधिकारी नैनीताल से बात करने को कहा, जिलाधिकारी नैनीताल ने आश्वस्त किया कि वे शीघ्र सम्बन्धित अधिकारियों से बात करेंगे परन्तु देर शाम तक सवारियों में अफरातफरी का माहौल बना रहा।उन्होंने कहा एक ओर उत्तराखंड परिवहन विभाग घाटे में चल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सीजन के इस मौके पर बसें रोडवेज स्टेशनों में धूल फांक रही हैं।श्री तडि़याल ने शासन प्रशासन से अतिरिक्त बसो को लगाने व स्टाफ भरने की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com