चारधाम यात्रा के दौरान होटल-ढाबों में चस्पा करें रेट लिस्ट

Ad
खबर शेयर करें

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के तहत खाद्य सुरक्षा और बाटमाप विभाग की हरकत में है। विभागीय अधिकारियों ने मंगलवार को संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड और आसपास संचालित होटल-ढाबों का निरीक्षण किया। इस दौरान संचालकों को रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्हें तीर्थयात्रियों के साथ मधुर व्यवहार करने के लिए भी कहा गया। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह और बाटमाप निरीक्षक जगदीश उनियाल ट्रांजिट कंपाउंड पहुंचे। यहां परिसर में संचालित होटल-ढाबों संचालकों से उन्होंने बातचीत की।

निरीक्षण कर प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। कंपाउंड के संपर्क मार्ग किनारे चले रहे होटल में भी वह पहुंचे। यहां खाद्य पदार्थों को ढक कर रखने और पैक सामानों को एमआरपी पर ही विक्रय करने के लिए भी कहा। बोले, चारधाम दर्शन के लिए ज्यादातर यात्री ऋषिकेश से ही यात्रा का शुभारंभ करते हैं। यहीं चारधाम पंजीकरण केंद्र में वह रजिस्ट्रेशन के लिए भी पहुंचते हैं। भोजन व खरीदारी को पहुंचने वाले यात्रियों के बेहतर बर्ताव होगा, तो वह अच्छा संदेश लेकर लौटेंगे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह शुरूआती निरीक्षण था, जिसमें संचालकों को जागरूक किया गया है। यात्राकाल में औचक निरीक्षण भी किया जाएगा, जिसमें निर्धारित नियमों का उल्लंघन मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119