शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ देघाट चैत्राष्टमी मेला-
एसआर चंद्रा
पशु बलि के स्थान पर माता के डोले सजाकर लाए ग्रामीण-
भिकियासैंण। तहसील स्याल्दे के प्रसिद्ध चैत्राष्टमी मेला देघाट का मेला आज शांतिपूर्ण तरीके से समापन हो गया है। ज्ञात हो कि सैकडो बर्षो से चैत्र नवरात्र की अष्टमी के दिन देबी मंन्दिर देघाट में चैत्राष्टमी का बिशाल मेला लगता है।
बर्षो पहले से ही यहां पर बलि देने की भी प्रथा रही लेकिन कुछ बर्षो से अब यहां भी बलि नहीं दी जाती है। आज सुबह से ही दूर दराज से श्रद्धालू माँता के मंन्दिर पहुंचे, तथा माँता की पूजा अर्चना तथा ब्राह्मणों के द्वारा पाठ आदि किया गया।
उसके बाद इस क्षेत्र के आस पास के गांवों से लोग डोला सजाकर मां के मंन्दिर में पहुचे।
ग्रामीणों ने इस बार मिशाल कायम की कि चैत्राष्टमी मेले देघाट में पशु बलि के लिए बकरे या भैसे के स्थान पर माता का डोला सजाकर माँता के दर्शन किए जाएंगे।
इस बर्ष मंन्दिर समिति व क्षेत्र के लोगों ने पशु बलि के स्थान पर माँता के डोले आसपास के गांवों से लाने की योजना तैयार की। जिसके अंतर्गत आज
ग्राम भरसोली,कोटसारी,सुरमोली, कुमालेश्वर व गोलना से लोग डोला सजाकर पूरे गाजे बाजे व हुजूम के सांथ मंन्दिर प्रांगण पहुंचे। जो क्षेत्र के लोग पशु बलि के लिए भैंसा लाये थे उन्होने मेला
समिति को सोंप दिया। इस बार चैत्राष्टमी मेला देघाट में पशु बलि के लिए लाया गया बगड्याल गांव से लाया गया एकमात्र भैंसा प्रशाशन के मनाने पर मनौती देने वाले ब्यक्ति द्वारा बलि ना देकर मंन्दिर समिति को सौप दिया गया।
सप्तमी की रात्रि लाए गये 35 से अधिक बकरों को बिना बलि के प्रशासन ने लौटा दिए।
बडी संख्या में पहुंचे बाहरी दुकानदार इस बर्ष चैत्राष्टमी मेले में रामनगर, काशीपुर आदि क्षेत्रो के ब्यापारी भी बड़ी संख्या में पहुंचे और
बच्चो के खिलौने कपड़े बर्तन तथा खाने पीने की बस्तुऐ व झूले खासे मेले में आकर्षण बना रहा। इसके अलावा प्रशासन के सहयोग से ब्लाक स्तरीय कयी विभागो के स्टाल भी लगे रहे।
जिसमें उद्यान क़ृषि,पशुपालन,आजीविका,स्वास्थ्य आदि बिभागो के स्टाल प्रमुख थे। मंन्दिर समिति ने मेले को शांन्ति पूर्वक सम्पन्न कराने मे सहयोग के लिए सभी जन प्रतिनिधियों,राजस्व विभाग लोक निर्माण एवं जल संस्थान, व पुलिस प्रशासन का आभार जताया। मेले को सफल बनाने में
मंन्दिर समिति अध्यक्ष किशन मैठानी, नारायण बंगारी,पूरन रजवार, बिरेंद्र सिंह रावत,अशोक तिवारी, सुरेन्द्र गोयल, तहसीलदार पूरन गिरी
नायब तहसीलदार दीवान गिरी, कानूनगो भाष्कर जोशी, राजेंद्र लाल बर्मा, राजस्व उप निरीक्षक धीरज कुमार,रजत यादव,प्रकाश देवतल्ला,,जगदीश जोशी,यशपाल सिंह
आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com