अजीबोगरीब घटना…अचानक बारात से रहस्यमय तरीके से लापता, अगली सुबह खाई में मृत अवस्था में मिला


हल्द्वानी। शादी की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई, जब बारात से रहस्यमय तरीके से लापता हुआ एक युवक अगली सुबह खाई में मृत अवस्था में मिला। मृतक की पहचान ज्योलिकोट निवासी 45 पूरन चंद्र भट्ट पुत्र विशन दत्त भट्ट के रूप में हुई है। वह एक किसान था और परिवार के साथ ज्योलिकोट क्षेत्र में रहता था। घटना 5 मई की है, जब थपलिया मेहरा गांव से मटियाल गांव के लिए एक बारात रवाना हुई थी। पूरन भट्ट भी एक कार में सवार होकर बारात में शामिल हुआ था। रास्ते में बारातियों ने चाय-नाश्ते के लिए गाड़ियों को रोका। इसी दौरान पूरन कार से नीचे उतरा लेकिन फिर लौटकर वाहन में नहीं आया।
कार में सवार अन्य बारातियों को लगा कि वह किसी दूसरी गाड़ी में बैठ गया होगा, इसलिए उन्होंने आगे का सफर जारी रखा। लेकिन जब बारात मटियाल गांव पहुंची और वहां भी पूरन नजर नहीं आया तो सभी को चिंता हुई। इसके बाद भी बारात निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूरी हुई और दुल्हन के साथ वापस थपलिया मेहरा गांव लौट गई। वहीं, पूरन की अनुपस्थिति की पुष्टि होते ही 6 मई को उसकी तलाश शुरू की गई। तलाश के दौरान लोग उसी स्थान पर पहुंचे जहां चाय-नाश्ता किया गया था, वहीं करीब की खाई में पूरन का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com