जागेश्वर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जाम से लोग परेशान, शटल सेवा चलाने की मांग

अल्मोड़ा। जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। इससे यहां पर जाम का झाम पैदा हो गया है। जाम में फंसने से श्रद्धालुओं सहित आम जनता को तमाम परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। यहां पर यूपी, दिल्ली हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों के हर रोज औसतन दो-ढाई हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
श्रद्धालुओं के वाहन रामलीला मच की पार्किंग सहित सड़क के दोनों छोर पर खड़े हो रहे हैं। यातायात नियंत्रण के लिए प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इसके चलते जागेश्वर बाजार में दिन में कई बार जाम की स्थिति पैदा हो रही है। त्योहारी सीजन में यहां पर भीड़ और बढ़ने की संभावना लोग जता रहे हैं। लेकिन भीड़ के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट, खष्टी भट्ट, अनिल प्रसाद, पवन भट्ट, भुवन भट्ट, नवीन चंद्र, अभिषेक भट्ट, जीवन राम, मोहन भट्ट, विक्की भट्ट, हिमांशु भट्ट आदि है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com