सेंचुरी पेपर मिल के ठेकेदारी श्रमिकों के समर्थन में ग्राम प्रधान शंकर जोशी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने निकाला कैंडल मार्च

खबर शेयर करें

लालकुआं। लंबे समय से आंदोलन कर रहे सेंचुरी पेपर मिल के ठेकेदारी श्रमिकों के समर्थन में ग्राम प्रधान शंकर जोशी के नेतृत्व में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कैंडल मार्च निकाल कर नियमित करने की मांग को लेकर शहीद स्मारक से लालकुआं बाजार तक निकाल जबरदस्त प्रदर्शन किया।

कैंडल मार्च शहीद स्मारक स्थल से निकाला गया जो कि पूरे गौला रोड एवं गौला रोड बाजार में घूमता हुआ वापस शहीद स्मारक स्थल पर संपन्न हो गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की, तथा सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन से उक्त ठेकेदारी श्रमिकों को नियमित करने की जोरदार मांग की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दूसरी जांच में भी ग्राम प्रधान रेशमा तीसरे बच्चे को साबित नहीं कर पाई, डीएम ने पद से हटाया

इस अवसर पर ग्राम प्रधान शंकर जोशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य किरन जोशी, भाजपा नेता इंदर सिंह बिष्ट, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की बिंदु गुप्ता, संध्या डालाकोटी, किरन डालाकोटी, नीमा जोशी, रमेश कुमार, भाकपा माले नेता बहादुर सिंह जंगी, वरिष्ठ कांग्रेसी एन के कपिल, गिरधर बम, माया देवी, विमला देवी, रमेश जोशी, कीर्ति पाठक, विपिन जोशी, ललित सनवाल, लकी  दुम्का, चंदन राम, मनोज कांडपाल, भुवन प्रसाद, शीला देवी, इंद्रपाल, मुकेश जोशी, कमल सिंह दानू सहित कई प्रदर्शनकारी शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119