छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड : 20 बच्चों की मौत के मामले में दवा कंपनी का मालिक चेन्नई से गिरफ्तार

खबर शेयर करें

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप पीने से 20 बच्चों की मौत के बाद फरार चल रहे दवा कंपनी श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स के मालिक रंगनाथन को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश पुलिस ने चेन्नई पुलिस की सहायता से गुरुवार सुबह की। गिरफ्तारी के बाद रंगनाथन को पूछताछ के लिए सुंगुवरछत्रम ले जाया जा रहा है।

यह मामला उस वक्त सामने आया जब छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों में बच्चों की रहस्यमयी मौतें हुईं। जांच में पता चला कि इन बच्चों को ‘कोल्ड्रिफ’ नामक कफ सिरप पिलाया गया था, जिसे श्रीसन फार्मा ने बनाया था। फॉरेंसिक जांच में यह बात उजागर हुई कि सिरप में ‘डायएथिलीन ग्लाइकॉल’ की मात्रा मानक से अधिक थी, जिससे बच्चों के गुर्दे फेल हो गए और उनकी मौत हो गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाले में मिला अधेड़ व्यक्ति का शव, इलाके में मचा हड़कंप

घटना के बाद प्रदेश सरकार ने श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स के सभी उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस मामले में सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी को भी गिरफ्तार किया गया है। उनकी जमानत याचिका एडीजे, परासिया ने खारिज कर दी है। मृतकों में छिंदवाड़ा के 18 और बैतूल जिले के 2 बच्चे शामिल हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवक महिला और दो बेटियों को लेकर फरार, तीन महीने बाद दर्ज हुआ मुकदमा

प्रशासनिक कार्रवाई के तहत सीएमएचओ डॉ. नरेश गोनारे और सिविल सर्जन को पद से हटा दिया गया है। डॉ. सुशील कुमार दुबे को नए सीएमएचओ का प्रभार सौंपा गया है। मामले की गहन जांच के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हेमकुंड साहिब के कपाट आज दोपहर दो बजे शीतकाल के लिए होंगे बंद

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा है कि राज्य सरकार इस मामले में सख्त है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

यह मामला न सिर्फ प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है, बल्कि देशभर में दवा निर्माण की गुणवत्ता पर भी गंभीर चिंता खड़ी करता है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119