को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नेगी का स्वागत -सहकारिता में सराहनीय योगदान के लिए पीएचडी मिली मानद उपाधि

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। जनपद की विभिन्न सहकारी समितियों  ने नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी को सहकारिता में सराहनीय योगदान के लिए पीएचडी की मानद उपाधि  मिलने पर उनका स्वागत किया। शुक्रवार को बैंक के सभागार में नेगी के सहकारिता के क्षेत्र में उनके सराहनीय योगदान के लिए उन्हें सहकारी समितियों के अध्यक्षों, बैंक संचालक मंडल, जिला एवं राज्य स्तर पर गठित समितियों के प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने नेगी का स्मृति चिन्ह देकर  स्वागत किया।

इस दौरान बैंक संचालक एलडी भगत, रविन्द्र सिंह रैकुनी, गोविन्द सिंह बिष्ट, राजेन्द्र सिंह रावत, डीसीडीएफ अध्यक्ष पंकज सुयाल, यूसीएफ संचालक शिव बहादुर सिंह, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष चन्दन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष ईश्वरी दत्त भट्ट, श्रम निर्माण संघ  सचिव राजकुमार नेगी, बैंक उपाध्यक्ष दीपा नयाल, लाखनमंडी समिति अध्यक्ष प्रकाश बेलवाल, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष संजय किरौला ने उन्हें बधाई दी है। राजेन्द्र सिंह नेगी ने सभी का सम्मान हेतु आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान रविंद्र सिंह रैकुनी, गोविन्द सिंह, राजेन्द्र सिंह रावत, पूरन जलाल, उत्तम सिंह जलाल, किरन नेगी, ममता जोशी, एलडी भगत, गोपाल सिंह, सुरेन्द्र बोरा, राजकुमार नेगी, शिव बहादुर, गोपाल गंगोला आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  तेज रफ्तार कार ने एक बीए के छात्र को कुचला - आर्मी की कर रहा था तैयारी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119