समाजसेवी संगठन ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढुंगा में रूम हीटर दिये दान

खबर शेयर करें

भीमताल। समाजसेवी संगठन हल्द्वानी उत्तराखंड ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढुंगा भीमताल में आज प्रधानाचार्य हेमंत कुमार खोलिया व समस्त स्टाफ के साथ विद्यालय में एक समारोह में चार रूम हिटर निशुल्क दान किये। यह हीटर हेमंत गोनिया की पहल पर भवाली के व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे वह हल्द्वानी के कपिल इलेक्ट्रॉनिकल मुखानी के मालिक हेम कपिल द्वारा दान किए गए क्योंकि पहाड़ पर अत्यधिक ठंड होने के कारण रूम हीटर की आवश्यकता थी समाजसेवी संगठन समय-समय पर विद्यालयों को समान दान करते रहता है।

समाजसेवी संगठन के पास ना कोई एनजीओ ना कोई सरकारी मदद यह सब लोगों के सहयोग से होता है मेहनत और ईमानदारी के साथ आप भी सरकारी स्कूल के गरीब बच्चों के लिए दान कर सकते हैं समाजसेवी संगठन द्वारा इस विद्यालय को गोद लिया गया है यहां पर अब तक ₹8 लाख से ज्यादा का सामान दान कर चुका है जिसमें प्रमुख रुप से कुर्सी मेज लाउडस्पीकर चैनल दरवाजे पेंट पंखे पर्दे दीवार घड़ी बच्चों के लिए कापियां पेन पेंसिल रबर जमेट्री बॉक्स स्वेटर जूते ट्रैक सूट बैटरी पानी की टंकी टुल्लू पंप नल फिटिंग का सामान 15 अगस्त 26 जनवरी खेल महाकुंभ पर भोजन बिस्कुट मिठाइयां चॉकलेट फ्रूटी पानी की बोतलें दान की जाती है आज विद्यालय समारोह में प्रधानाचार्य हेमंत कुमार खोलिया दीपक शर्मा ललित मोहन तिवारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी कपिल कुमार तिलाड़ा दीप्ति दिगारी बालम सिंह संभल हीरा सिंह संभल मौजूद थे सभी ने समाजसेवियों के कार्यों की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की यदि आप पर समाजसेवा का जज्बा हो समाज में कुछ करने की तमन्ना हो तो आप समाज हित पर मदद को आगे आए मोबाइल नंबर 9897 213226 पर संपर्क करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रानीखेत जा रहा टैक्सी वाहन बीच सड़क पर पलटा, मची चीख-पुकार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119