खाई में गिरा पिकअप, चालक की मौत-

खबर शेयर करें

बागेश्वर। कपकोट पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत शटरिंग का सामान लेकर जा रहा पिकअप गोदियाधार के पास अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और आसपास के लोगों ने उसे खाई से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट भर्ती कराया, लेकिन उपार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। कपकोट पुलिस पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह चालक गौरव मेवाड़ी पुत्र वीरेंद्र मेवाड़ी निवासी काराआगर, तहसील धारी, जिला नैनीताल पिकअप संख्या यूके -04- सीबी-5057 में भराड़ी से शटरिंग का सामान लेकर कर्मी के लिए रवाना हुआ। गोदियाधार के पास वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन गहरी खाई में गिर गया।

हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। चालक को सीएचसी कपकोट लाए, लेकिन उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई। इसे बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पंचनामा भरने की कार्रवाई की। पीएम के लिए शव को जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी चालक के परिजनों को दी। परिजन बागेश्वर के लिए रवना हो गए हैं। उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119