देशभक्ति के नारों से गुंजायमान रही पिंडर घाटी-

खबर शेयर करें

चमोली उतराखड देशभक्ती के नारों से गुंजायमान रहा पिंडर घाटी, पर्यटन नगरी ग्वालदम मे हुए कई कार्यक्रम रिपोर्ट केशर सिंह नेगी थराली आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पर्यटन नगरी ग्वालदम मे एस एस बी, महिला मगल दल ग्वालदम, युवक मगल दल ग्वालदम, सरस्वती शिशु मंदिर, राजकीय इंटर कॉलेज, पूर्व सैनिक संघटन तथा वन बिभाग ग्वालदम ने भब्य रूप से बंदेमातरम, भारत माता की जय के नारों के साथ आलम चौक से ग्वालदम बाजार तक तिरंगा रैली निकाल कर आजादी के अमृत महोत्सव को धूम दाम से मनाया जिससे लोगो मे खासा उत्साह देखा गया वही पूर्व सैनिक अपने बेच और मैडल लगा कर पहुंचे तो जिससे युवाओ मे खासा उत्साह देखा गया।

इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम के बच्चो द्वारा क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन फार्म धार से राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम तक कीया जिसे अभिभावक संघ के अध्यक्ष हरीश जोशी है हरी झंडी दिखा कर कीया जिसमे हंसिका गड़िया प्रथम, वैशाली द्वितीय, हर्षिता देवराड़ी और अंकित सैलानी ने तृतीय स्थान प्राप्त कीया उन्हें प्रधानाचार्य एस पी शर्मा तथा रवींद्र रावत ने मेडल दे कर सम्मानित कीया वही शहीद भवानी दत्त इंटर कॉलेज के छात्रों ने भी चेपड़ों बाजार सहित शहीद के गॉव चेपड़ों मे भी देश भक्ति के नारों से पुरे क्षेत्र को गुंजायमान कर देख लोगो की आँखे नम हो गई वही एस एस बी गेट से निकली तिरंगा यात्रा मे एस एस बी के उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा, डिप्टी कमांडेंट किशोर पाठक, प्रधान हीरा बोरा महिला मगल दल के अध्यक्ष प्रधुमन शाह, महिला मगल दल अध्यक्ष कलावती बढियारी, जेष्ट प्रमुख महाबीर शाह, कुंदन परिहार, धीरेन्द्र शाह, सांसद प्रतिनीधी हरीश जोशी, पूर्व सैनिक संघठन के अध्यक्ष हीरा बड़ियारी सहित बड़ी संख्या मे कर्मचारी, अध्यापक, ग्रामीण सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119