जल्द शुरू होगी पिथौरागढ़ विमान सेवा : सीएम
हल्द्वानी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उड़ान योजना के तहत पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। एयरलाइंस को इसके लिए लाइसेंस दिए जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सीएम धामी ने शनिवार को पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर को फोन कर बताया कि राज्य सरकार पिथौरागढ़ के लिए फ्लाइट चलाने की योजना पर गंभीरता से काम कर रही है। इसके लिए एक एयरलाइन ने सहमति भी दे दी है।
अब लाइसेंस की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। राज्य सरकार लगातार इसकी समीक्षा कर रही है। इसी तरह बेस हॉस्पिटल की सारी व्यस्थाओं को ठीक करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। हॉस्पिटल को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के साथ संबद्ध किया जाना है। मेडिकल कॉलेज के लिए पदों की स्वीकृति और नियुक्ति की कार्यवाही की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com