पिथौरागढ़ : समूह की महिलाओं हेतु मोमबत्ती निर्माण कार्यशाला प्रारम्भ-

खबर शेयर करें

मूनाकोट ब्लाक मे बीस महिलाओं का समूह जुड़ेगा मोमबत्ती निर्माण से

हीमू निधि स्वायत्त सोसायटी जिले की महिलाओं को कर रही है स्वरोजगार हेतु प्रेरित

मानव कौशल विकास एशोसिएसन के तत्वाधान मे हीमू निधि स्वायत्त सोसायटी जिले के आठों ब्लाक मे महिलाओ को समूह के माध्यम से स्वरोजगार अपनाने को प्रेरित करने का कार्य कर रही है। इसके तहत सोसायटी एलईडी बल्ब निर्माण, मोमबत्ती, धूप, अगरबत्ती, सिलाई, ब्यटीशियन आदि जैसी गतिविधियों का कुशल प्रशिक्षण देकर महिलाओ को स्वरोजगार से जौड़ रही है।

इसके तहत शनिवार से सल्मोड़ा मे महिला समूह को मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण शुरु किया गया।संस्था की ओर से मास्टर ट्रेनर गौरव कापड़ी समूह सदस्यो को मोमबत्ती तैयार करने का प्रशिक्षण दे रहे हैं और संस्था के लेखाकार महेश कोहली ब्यापारिक गतिविधियों को समझाने और ममता चन्द समूह के दस्तावेजीकरण का प्रशिक्षण दे रहे हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पत्रकार डिमरी पर जानलेवा हमले की निंदा, एनयूजे ने डीजीपी से की आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग

सोसायटी की अध्यक्षा हेमलता ओली ने बताया कि समूह के माध्यम से जुड़ी महिलाओ को स्वरोजगार हेतु विभिन्न प्रशिक्षणो का आयोजन किया जा रहा जिसके बाद ग्रामीण स्तर पर ही यूनिट स्थापना कर समूह के माध्यम से ही ब्यापारिक गतिविधियां की जायेंगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बारिश का कहर...गधेरे उफान पर, कई दुकानें व घर मलबे के चपेट में, लोगों ने भागकर बचाई जान

कार्यक्रम मे सोसायटी की वांलटियर कोमल चन्द सहित सुनीता चन्द,गोलू चन्द,रेखा चन्द,ममता चन्द,लक्ष्मी,शांति देवी,रेखा,बबीता,मानसी आदि महिलाऐं प्रतिभाग कर रही हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119