विश्व पर्यावरण दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया पौधारोपण

खबर शेयर करें

शहीद श्री खेमचन्द्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वर्षा जल संरक्षण विषय पर एक संगोष्ठी एवं पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ल


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार ने वेद की ऋचाओं का उदाहरण देते हुए बताया कि वेद में पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमें कितने सुंदर विचार मिलते हैं l हमें उन विचारों को गहनता से जानने की जरूरत है l उन्हें आत्मसात करने की आवश्यकता है ल

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में गणित विषय पर मेरू कॉम्बिनेटरिक्स सम्मेलन


उन्होंने बताया की विश्व के कई बड़े शहर समेत भारत के कई महानगर चेन्नई, मुंबई जैसे जल संकट के दौर से गुजर रहे हैं l किंतु पर्यावरण के निरंतर दोहन से आज वैश्विक स्तर पर मनुष्य के साथ ही प्राणी मात्र का जीवन खतरे में है l यदि हमें पर्यावरण के असंतुलन से बचना है तो भौतिकवादी जीवन शैली में मर्यादित आचरण को अपनाना होगा l उस मार्ग चलना होगा l जिसे हमारे मनीषियों ने हमें दिखलाया था l वह संस्कार अपनाना होगा l जो हमें यज्ञ, ज्ञान, त्याग, तप और स्वाध्याय के रास्ते से चलते हुए विश्वगुरु की ओर अग्रसर करता है l
राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई की प्रभारी श्रीमती ममता पांडे ने छात्रों को बताया कि प्रत्येक छात्र एक-एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान सुनिश्चित कर सकता है l और यही हमारी राष्ट्रीय सेवा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पनुवानौला के पास दो कारें खाई में गिरीं, पांच लोग घायल, तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार पर मारी टक्कर


कार्यक्रम समापन से पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनय कुमार विद्यालंकार के पर्यावरण संरक्षण पर विडियो अधारित व्याख्यान का ऑनलाइन प्रसारण देखा गया l अंत में छात्र छात्राओं और महाविद्यालय स्टॉफ के द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉ. भुवन मठपाल द्वारा किया गया l यहां सभी वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर डॉ. ईप्सिता सिंह, डॉ.दीपक, डॉ. तरूण कुमार आर्य, सुश्री गरीमा पांडेय, श्री दिनेश जोशी, श्री भास्कर पंत, डॉ. फरजाना अज़ीम, श्रीमती सपना, अनिल नाथ, मुकेश रावत, प्रेमा देवी, ललित मोहन, छात्र संघ अध्यक्ष लक्ष्मी भंडारी, मनीषा हालसी, किरन, कविता, प्रतिभा, प्रेमा समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119