एलबीएस में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

हल्द्वानी। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में रोवर रेंजर्स यूनिट के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. इंद्र मोहन पंत द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विस्तार से जानकारी हुए छात्र-छात्राओं, रोवर-रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को मतदाता जन जागरूकता की शपथ दिलाई गई। रेंजर्स प्रभारी डॉ. गीता तिवारी पाण्डे द्वारा छात्र-छात्राओं, रोवर-रेंजर्स को मतदान प्रक्रिया में अपनी भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करते हुए फॉर्म 6, 6ए, 7, 8 और फॉर्म 8ए की जानकारी के साथ ही विद्यार्थियों को मतदाता सूची में पंजीकरण कराने के लिए फॉर्म 6 उपलब्ध कराया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किच्छा के लालपुर में फंदे से लटका मिला महिला का शव

इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. सरोज पंत, डॉ. नीलम कनवाल, भुवन चंद्र सनवाल, दीपक फुलारा, हरीश चंद्र जोशी, मुन्नी जोशी, वीणा सनवाल, हेमा जीना, प्रेमा भट्ट, हरीश जोशी, अतुल जोशी, भावना दुम्का, डॉ. प्रीति वर्मा, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. वसुन्धरा लसपाल, गणेश जोशी, जयपाल, अब्दुल कादिर, छात्र संघ के पदाधिकारी, रोवर्स रेंजर्स, एनएसएस स्वयंसेवी, छात्र-छात्राएं, प्राध्यापक और कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन रोवर प्रभारी डॉ. हेम चन्द्र द्वारा करते हुए विद्यार्थियों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार गीत “मैं भारत हूं” से परिचित कराते हुए इस गीत और मतदाता जागरूकता शपथ को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों में प्रचारित और प्रसारित करने के लिए प्रेरित किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119