गढ़वाली में बोले पीएम मोदी –“देवभूमि उत्तराखंड का मेरा भाई बंधो, भैया भूली, आप सभी को मेरा नमस्कार”
-एफआरआई देहरादून में रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा— उत्तराखंड विकास की नई ऊँचाइयों पर
देहरादून। उत्तराखंड राज्य गठन की रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) देहरादून पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 8140 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री ने गढ़वाली भाषा में संबोधन से की, जिससे जनसमूह में उत्साह की लहर दौड़ गई। उन्होंने कहा—
“देवभूमि उत्तराखंड का मेरा भाई बंधो, भैया भूली, आप सभी को मेरा नमस्कार।”
गढ़वाली में ही आगे कहा—
“2047 मा भारत थे विकसित देशों की लेन मा ल्याण थुणी म्यारो उत्तराखंड मेरो देवभूमि पूरी तरह से त्यार छिन।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड का बजट चार हजार करोड़ से बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। आज राज्य “ऊर्जा प्रदेश” के रूप में उभरा है, जहां बिजली उत्पादन चार गुना बढ़ा है। उन्होंने बताया कि सड़क संपर्क में जबरदस्त सुधार हुआ है, सड़कों की लंबाई दोगुनी हो गई है और हवाई यात्रा को भी अभूतपूर्व प्रोत्साहन मिला है — “पहले छह महीने में चार हजार यात्री आते थे, अब एक दिन में चार हजार लोग हवाई यात्रा करते हैं।”
पीएम मोदी ने राज्य में तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और खेल से जुड़े प्रोजेक्ट्स को विकास यात्रा का इंजन बताया। उन्होंने कहा कि आज राज्य में दो लाख से अधिक परियोजनाओं पर कार्य जारी है, जो युवाओं के लिए गेम चेंजर साबित होंगी।
उन्होंने 28,000 किसानों के खातों में फसल बीमा योजना के तहत 62 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड ने साबित कर दिखाया है कि “जहां चाह, वहां राह।” उन्होंने आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों, योग केंद्रों और होम स्टे को राज्य की नई आर्थिक ताकत बताया।
पीएम ने सुझाव दिया कि उत्तराखंड को “एक जिला, एक मेला” जैसी योजना चलानी चाहिए, जिससे फूलदेई, हरेला जैसे लोक पर्व वैश्विक पहचान पा सकें।
उन्होंने कहा कि राज्य ने आपदा प्रबंधन, भूमि अतिक्रमण और जनसेवा जैसे क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय प्रगति की है। अंत में उन्होंने कहा—
“आध्यात्मिक जीवन की धड़कन है उत्तराखंड, और आने वाले वर्षों में यह भारत की विकास यात्रा का नेतृत्व करेगा।”
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

उत्तराखंड राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ पर सजा एफआरआई -पीएम के आगमन की भव्य तैयारियां
फर्जी बीटेक एडमिशन विज्ञापन के झांसे में आया युवक -छह लाख से अधिक की ठगी