पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, बालिका कब्जे से छुड़ाई

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। लमगड़ा पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के आरोपी को तहरीर मिलने के 02 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया और आरोपी के कब्जे से बालिका को भी छुड़ाया। बुधवार को लमगड़ा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के घर से बिना बताए कहीं चले जाने व घर वापस नहीं आने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना लमगड़ा में एफआईआर संख्या 26/2024 धारा 365 भादवि पंजीकृत किया गया था।

एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर गुमशुदा नाबालिग बालिका को शीघ्र बरामद करने व संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी द्वारा पुलिस टीम का गठन कर तत्काल नाबालिग बालिका की खोजबीन शुरू की गई। गठित टीम द्वारा जानकारी जुटाकर बुधवार को ही 02 घण्टे के भीतर ही हाथीखान, लमगड़ा से बालिका को आरोपी आनन्द सिंह के कब्जे से छुड़ाया गया व आरोपी आनन्द सिंह (48 वर्ष) पुत्र स्व. अमरनाथ सिंह निवासी ग्राम हाथीखान लमगड़ा, अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया गया। बालिका से पूछताछ के बाद पंजीकृत अभियोग में धारा 365 भादवि का लोप कर धारा 363/366A व 376(3) भादवि एवं ¾ पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार, एएसआई नीमा मेर, हेड कांस्टेबल दीपक सिंह मेहरा, यशवन्त सिंह शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सीएचसी हल्दूचौड़ में चिकित्सा स्टाफ की नियुक्ति के संबंध में हाईकोर्ट ने सरकार से दो सप्ताह में मांगा जबाब
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119