4240 नशीले इंजेक्शन के साथ पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार 

खबर शेयर करें

गदरपुर। पुलिस ने नशे के इंजेक्शन का कारोबार करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 4240 नशीले इंजेक्शन बरामद किए है।  पकड़ा दया युवक पिछले काफी समय से नशे की प्रवृत्ति में लगे लोगों को नशीले इंजेक्शनों की आपूर्ति करने के कारोबार से जुड़ा हुआ था। गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह भंडारी की  मौजूदगी में नशीले इंजेक्शनो का कारोबार करने वाले युवक के नाम खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर  थानाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी की देखरेख में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने ग्राम सरदार नगर चक्की के पास नाहल नदी के किनारे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। स्पीच इस बीच पैदल आ रहे हैं एक युवक ने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया योग को भगत देखकर पुलिसकर्मियों ने पीछा करके उसे दबोच लिया और उसके पास मिले प्लास्टिक के कट्टे की तलाशी ली तो उसमें प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद हुए पूछताछ में युवक ने अपना नाम जावेद आलम पुत्र इसरार हुसैन निवासी ग्राम सरोवर नगर थाना गदरपुर बताया जो पिछले काफी समय से नशीले इंजेक्शनों के कारोबार से जुड़ा हुआ था। अपर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह  ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लोहाघाट पिथौरागढ़ एनएच में भारी भूस्खलन -संतोला में एनएच बंद सैकड़ो यात्री फंसे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119