चैन स्नैचिंग के राज का पुलिस ने किया पर्दाफाश -पति-पत्नी सहित तीन स्नैचर गिरफ्तार


हल्द्वानी। श्रद्धालुओं की भीड़ में चैन स्नैचिंग के राज का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एसओजी एवं मुखानी पुलिस ने पति-पत्नी सहित 3 स्नैचरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चैन व मंगलसूत्र बरामद किये।बसंती देवी पत्नी एचडी पाण्डे निवासी विला प्रियदर्शनी विहार गैर वैशाली बिथरिया-1 थाना मुखानी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि कुछ अज्ञात संदिग्ध महिलाओं ने सोने की चेन तथा अन्य दो व तीन महिलाओ गले के मंगलसूत्र चोरी कर लिया है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले के खुलासे के लिए विशेष टीम गठन करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चंद्र के निर्देशन व सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में टीम का गठन किया गया। थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी व एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी खंगालने शुरू किये। सीसीटीवी में 3 संदिग्ध महिलाएं और एक गाडी डीएल 01 जेडसी 9704 संदिग्ध देखने को मिली। जिसके बाद पुलिस ने सभी सम्भावित स्थानों में तलाश व अन्य पूछताछ की और गुरुवार को गुसाईपुर तिराहे के पास से 3 संदिग्ध अभियुक्तों को चोरी की गयी पीली धातु की 2 चैन एवं 1 मंगलसूत्र के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मयूरी (34) पत्नी सुशील कुमार निवासी 16/368 कल्याणपुरी दिल्ली पूर्वी, संतोष (48) पत्नी अनिल निवासी 12/253 कल्याणपुरी दिल्ली पूर्वी और सुशील कुमार (35) पुत्र जगदीश निवासी 16/368 कल्याणपुरी दिल्ली पूर्वी बताया। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वे कैंचीधाम धूमने आये थे, जिसमे उन्हें ऑनलाइन पता चला कि उंचापुल बालकनाथ मंदिर पर भागवत हो रही है। सभी बालकनाथ मंदिर उंचापुल पहुंचे और भीड़भाड़ का फायदा उठाकर 2 चैन व 1 मंगलसूत्र चोरी कर फरार हो गए। वर्तमान में चोरी के आरोपियों की एक सहयोगी भावना (35) पत्नी चंद्रकांत निवासी कल्याणी पूर्वी दिल्ली फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। आरोपियों में मयूरी व सुशील कुमार पति-पत्नी है और इससे पूर्व भी दोनों हिमाचल प्रदेश के थाना कालाअम्ब जिला सिरमौर से वर्ष 2022 में चैन स्नैचिंग मे जेल जा चुके है। एसएसपी मीणा ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 2500 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com