पुलिस ने 284 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार


बागेश्वर। जनपद पुलिस द्वारा नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत एसपी चंद्रशेखर घोड़के के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को 56800 रुपए की अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि अवैध चरस को लेकर दोनों युवक देहरादून को जा रहे थे।
एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोडके ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। बुधवार की देर शाम कोतवाली पुलिस प्रभारी कोतवाल कैलाश नेगी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान टीम को बालीघाट तिराहे के पास कपकोट मोटर मार्ग में दो युवक संदिग्ध दिखाई दिए। उनकी तलाशी करने पर उनके पास से 284 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों में 24 वर्षीय नवीन सिंह हरकोटिया पुत्र प्रताप सिंह हरकोटिया निवासी ग्राम मिकीला खलपट्टा कपकोट के कब्जे से 170 ग्राम अवैध चरस व 28 वर्षीय शुभंकर मण्डल पुत्र अशोक मण्डल, निवासी जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर के कब्जे से 114 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने अवैध चरस को कब्जे में लेकर दोनों अभियुक्तों को कोतवाली ले गई। जहां दिनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com