महिला छेड़छाड़ मामलों में सख्त हुई पुलिस -महिला पुलिस कर्मियों को ड्यूटी क्षेत्र में सुबह से शाम तक गश्त करने के निर्देश
हल्द्वानी में युवती और नाबालिगों के साथ छेड़छाड़ के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीओ सिटी नितिन लोहनी ने महिला पुलिस कर्मियों को ड्यूटी क्षेत्र में सुबह से शाम तक गश्त करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को मुखानी थाने में युवती और रविवार को कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि सभी थाना-चौकी के जिम्मेदारों को आदेश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में महिला पुलिस कर्मियों की गश्त कराएं।
सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि महिला पुलिस कर्मियों को अनिवार्य रूप से ड्यूटी करनी होगी। कहा कि महिला कर्मी अपने-अपने क्षेत्र में स्कूटी से गश्त करेंगी। कहीं भी छेड़छाड़ या महिलाओं से जुड़ा मामला होने पर तुरंत चौकी और थाने को सूचनाएं देंगी। इसके बाद टीम मौके पर जाकर कार्रवाई करेगी, साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com