दुःखद…बाराही धाम में भीड़ नियंत्रण करते वक्त पैर फिसलने से पुलिस आरक्षी की मौत

खबर शेयर करें

चंपावत। बाराही धाम चल रही बग्वाल मेले के मुख्य दिन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर में तैनात पुलिस आरक्षी गोकुल टम्टा का पैर फिसलने से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रिफर किया गया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त घायल आरक्षी को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी भेज दिया गया था। रविवार की रात उन्होंने एक निजी चिकित्सालय में अंतिम सांस ली।

उनका पोस्टमार्टम एवं अंतिम संस्कार हल्द्वानी में किया जा रहा है। जिसमें शामिल होने के लिए आरआई भगवत सिंह जिला पुलिस की ओर से मृतक के शव में पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। मृतक आरक्षी का परिवार हल्द्वानी में रहता है तथा उनकी पत्नी भी पुलिस में ही उधमसिंह नगर में सेवारत है। 41वर्षीय दिवंगत गोकुल मूल रूप से लमगड़ा ब्लॉक के रहने वाले थे तथा एक माह पूर्व ही उनकी उधमसिंह नगर से चंपावत जिले में पोस्टिंग हुई थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मृतक आरक्षी के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को शांति देने के लिए भगवान से प्रार्थना की। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने भी अपनी ओर से शोक संवेदना व्यक्त की है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धराली आपदा :  मलबे में दबे लोगों को नई तकनीक से खोज निकालेगी सेना -खास तरह के रडार की लेगी मदद
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119