एक्शन में पुलिस : बनभूलपुरा हिंसा मामले में वीडियो और फोटो से उपद्रवियों को चिह्नित कर दी जा रही दबिश

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मोड में है। पुलिस ने हर उस घर को चिन्हित कर उनकी तलाशी और छानबीन करना शुरू कर दिया है, जिनकी छत से ईंट और पत्थर बरस रहे थे। वीडियो और फोटो से उपद्रवियों को चिह्नित कर दबिश दी जा रही है। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई का आलम यह है कि वनभूलपुरा इलाके में 300 से ज्यादा घरों पर ताला लटका दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि इलाके के लोग पूरे परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर दूसरे जिलों या राज्यों में जा चुके है। पुलिस की छानबीन में जो लोग चिन्हित हुए है उनमें से भी कई लोग फरार चल रहे है, जबकि कई गिरफ्तार किये जा चुके है।

उपद्रव की रात से ही लोगों का भागना शुरू हो गया था। बताया जा रहा है कि कई लोग गौलापार होते हुए निजी वाहनों से भाग खड़े हुए तो कई लोग गौला बाईपास के रास्ते रात और सुबह के अंधेरे का फायदा उठाकर परिवार सहित कई 10 किलोमीटर से ज्यादा पैदल सफर तय कर लालकुआं और वहां से ट्रेन का सफर तय कर दूसरे राज्यों में पहुंचे। कई लोगों ने तो आनन-फानन में घरो में ताला लगाए बिना ही परिवार के साथ चले गए है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  काशीपुर में महिला अधिवक्ता ने फांसी लगाकर जान दी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119