कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने पर 35 सौ रूपए रंगदारी वसूलने वाले कथित पत्रकार को पुलिस ने दबोचा

खबर शेयर करें

लालकुआं। हल्दूचौड़ क्षेत्र में वेल्डिंग मिस्त्री से कोविड-19 कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने पर 35 सौ रूपए रंगदारी वसूलने वाले कथित पत्रकार को पुलिस ने दबोच कर वसूली गई रकम बरामद की। गिरफ्तार किए गए उक्त कथित पत्रकार के पास हल्द्वानी के एक समाचार पत्र का आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है।   उक्त जानकारी देते हुए कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि गत दिवस बबूर गुमटी क्षेत्र में वेल्डिंग की दुकान चलाने वाले व्यक्ति की दुकान कर्फ्यू के दौरान खुली होने पर वहां पहुंचे स्कूटी सवार कथित पत्रकार द्वारा पत्रकारिता की धौंस दिखाकर 35 सौ रुपए वसूलने के मामले में रंगदारी  करने की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के पश्चात उन्होंने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी अजेंद्र प्रसाद को जांच सौंपी।

चौकी इंचार्ज द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी के नंबर के आधार पर हल्दूचौड़ क्षेत्र में छापेमारी की तो स्कूटी का स्वामी मिल गया। जिसने बताया कि स्कूटी को उसका भाई विक्रम भाकुनी उर्फ विक्की चलाता है जिसके बाद विक्की की तलाश करने पर वह भी पुलिस के हाथ लग गया। जिसकी पीड़ित वेल्डिंग मिस्त्री से शिनाख्त कराई तो उसने आरोपी को पहचान लिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विक्की की तलाशी ली तो उसके पास वसूले गए 35 सौ रुपए व हल्द्वानी के एक समाचार पत्र की आईडी बरामद की। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है जिसका बुधवार की प्रात चालान किया जायेगा।   विदित रहे कि उक्त रंगदारी मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म था

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कॉपरेटिव बैंकों में खराब प्रर्दशन करने वालों पर होगी कार्रवाई : जावलकर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119