कैदियों को ले जा रहा पुलिस का वाहन दुर्घटनग्रस्त -बाल बाल बचे वाहन मे सवार कैदी और पुलिस कर्मी

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। पिथौरागढ़ हाइवे में दन्या से लगभग चार किमी की दूरी पर कैदी ले जा रहा पुलिस का वाहन असंतुलित होकर सडक से नीचे गिर गया। वाहन में सवार चालक सहित पांच लोग सवार थे। सभी लोग मौत के मुंह से बच गए।

 सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुची

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बुध आदित्य योग में 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा धनतेरस -राहुकाल में कदापि न करें खरीदारी

जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जेल से दो कैदियों को पिथौरागढ़ पेशी के लिए जा रहा वाहन संख्या यूके 05/0075 दन्या से लगभग चार किलोमीटर दूर आटी बैंड पर असंतुलित होकर बैरिकेटिंग तोड़ते हुए लगभग 30 मीटर  नीचे खेतो में चली गयी।

थाना दन्या पुलिस के घटना स्थल पहुचने से पहले ही स्थानीय होटल व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश जोशी ने अपने निजी वाहनं से चालक भुवन गोस्वामी को प्राथमिक उपचार के लिए दन्या भेजा और प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।दन्या थाना प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कैदी ले जा रहे वाहन आटी बैंड के पास छतिग्रसत होने की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल को रवाना हुई।  वाहन चालक भुवन गोस्वामी, पुलिस सिपाही नीम अख्तर, भगवान बलदिया सहित कैदी रवि भट्ट, देवेन्द्र थे। इन्हें दूसरे वाहन से पिथौरागढ़ को भेज दिया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शनिवार 18 अक्टूबर को भी खुलेगा हल्द्वानी बाजार

चालक के बयानों के अनुसार वाहन में तकनीकि कमी आने की बात कही गयी। जिसकी वजह से वाहन असंतुलित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया। वाहन में सवार सभी लोग बच गए। 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119