राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार किया तेज – घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की कर रहे अपील

खबर शेयर करें

विधानसभा के खाल्यों, कुन्हील, झिमार, गहणा, कैनाबाग, मणूली, क्वैरला, इनलौ, डभरा आदि क्षेत्रों का भ्रमण

अल्मोड़ा। सल्ट विधानसभा में 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनावों के लिए राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। सभी उम्मीदवार अपने अपने समर्थकों के साथ घर घर पहुंच रहे हैं और अपनी प्राथमिकताएं बताकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं।   बुधवार को कांग्रेस की अधिकृत उम्मीवार गंगा पंचोली ने तामाढौन, कहडग़ांव, डूंगरी, ऐराड़ी, बसेड़ी, मुसौली, नैल आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने लोगों को कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी दी और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की बात कही। इधर भाजपा के उम्मीदवार महेश जीना ने भी बुधवार को विधानसभा के खाल्यों, कुन्हील, झिमार, गहणा, कैनाबाग, मणूली, क्वैरला, इनलौ, डभरा आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों की जानकारी दी। भाजपा नेता महेश्वर सिंह मेहरा के नेतृत्व में भी कार्यकर्ताओं ने मन्हैत, आंसूतले, चांच गांवों में व्यापक जनसंपर्क किया।

निर्दलीय और क्षेत्रीय दलों के कार्यकर्ता भी अपने अपने उम्मीदवारों के साथ गांव-गांव पहुंचे और अपने पक्ष में मतदान की अपील की। सल्ट विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए यूकेडी ने भी अपने समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार तेज कर दिया है। कार्यकर्ताओं ने स्याल्दे तहसील के घुघुति, बबुलिया, वल्मरा, गैरखेत, जौरासी, घन्याल आदि गांवों का भ्रमण किया और पार्टी समर्थित उम्मीदवार पान सिंह रावत के पक्ष में मतदान करने की अपील की। प्रचार अभियान में ब्रहमानंद डालाकोटी, शिवराज बनौला, त्रिलोक बिष्ट, कमलेश जोशी, उमेश कांडपाल, कांता रावत, पूरन सिंह, दीपक रावत, ललित रावत, तारा रावत, मुकेश बिष्ट आदि मौजूद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  साइबर ठगों ने मोटाहल्दू के युवक से रिश्तेदार बनकर हजारों रुपये ठगे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119